बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में लागु होगी एक समान फीस की व्यवस्था, जानिए पूरा मामला

पटना। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में एक समान फीस लागू होगी। चाहे सामान्य पाठ्यक्रम हो या व्यावसायिक, इसके लिए कुलाधिपति कार्यालय ने सभी विश्वविद्यालयों, अंगीभूत महाविद्यालयों और संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में एक समान शुल्क का निर्धारण करने का आदेश कुलपतियों को दिया है। इस संबंध में कुलाधिपति कार्यालय ने मौजूदा फीस स्ट्रक्चर का पूरा ब्योरा कुलपतियों से देने को कहा गया है, ताकि फीस को तार्किक एवं एक मानक पर किया जा सके। मौजूदा समय में सभी 13 विश्वविद्यालयों, 263 अंगीभूत महाविद्यालयों और 227 संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में सामान्य पाठ्यक्रम से लेकर व्यावसायिक पाठ्यक्रम तक में फीसद में अंतर है। कुलाधिपति कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उच्च शिक्षण संस्थानों में एकसमान फीस का प्रविधान किया गया है।

इसके आलोक में सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि सभी अंगीभूत महाविद्यालयों, संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के सामान्य एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के एकसमान शुल्क तय करें क्योंकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में फीस जैसे विषय को प्रमुखता से रखा गया है। इसमें तय किया गया है कि कौन संस्थान किस कोर्स की कितनी फीस रख सकता है, इसका भी एक मानक तैयार होगा। अधिकतम फीस कितनी हो सकती है, इसका मानक तय होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने फीस पर यह कैपिंग (अधिकतम सीमा) उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा दोनों के लिए तय करने का निर्देश दिया है। इसके दायरे में निजी और सरकारी दोनों ही शिक्षण संस्थान शामिल होंगे। मौजूदा समय में बच्चों की पढ़ाई में फीस एक बड़ी बाधा बनी हुई है।

About Post Author

You may have missed