PATNA : नगर निकाय चुनाव में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कूड़ा गाड़ियों से होगा प्रचार

पटना। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के इरादे से अब घरों से कूड़ा संग्रह करने वाली गाड़ियों की मदद लेने का फैसला किया है। ये वाहन सुबह जब कचरा उठाने जाएंगे तो उन पर लगे लाउडस्पीकर से गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल के साथ-साथ मतदाता सूची में नाम और पता दुरुस्त कराने के लिए उद्घोष कर मतदाताओं को प्रेरित करेंगे। निबंधन अधिकारी और रिवाइजिंग अथारिटी का वार्डवार नाम, पदनाम और कार्यालय का पता आदि का प्रचार-प्रसार भी करेंगे। इस काम को प्राथमिकता पर करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर विस्तृत निर्देश दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश सिन्हा ने पत्र में निबंधन अधिकारी और रिवाइजिंग अथारिटी का वार्ड वार नाम, पदनाम और कार्यालय के पत्ते का व्यापक प्रचार-प्रसार के विकल्प भी दिए हैं। इसमें पोस्टर, पंफलेट और माइकिंग के अलावा अखबारों में भी विज्ञापन देकर मतदाताओं को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। इसके पहले शुक्रवार को 144 नगर निकायों की मतदाता सूची के प्रारूप (ड्राफ्ट) का प्रकाशन कर दिया जाएगा। 28 मई को प्रारूप के प्रकाशन के बाद जिन मतदाताओं का नाम सूची में छूट गया है, उनको अवसर है कि वे अपने नाम को मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं।

इसके लिए वे अपने नगर निकाय के संबंधित निबंधन पदाधिकारी के पास आवेदन करें या आनलाइन आवेदन दें। नाम शामिल कराने के लिए आयोग की ओर से प्रपत्र-2 जारी किया गया है। वही इसके साथ ही आयोग ने मतदाताओं को नाम शामिल कराने के लिए आवेदन करने का मौका 10 जून तक दिया है। इसके लिए मतदाता को नगर निकाय के संबंधित वार्ड का सामान्य निवास प्रमाण पत्र व आयु प्रमाण पत्र भी देना होगा। मतदाताओं को यह भी सुविधा दी गई है कि वे वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में गलत है उनके खिलाफ भी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने के बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा। इस क्रमांक के माध्यम से वे आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 जून को किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed