September 14, 2025

गोपालगंज में ठनका गिरने से दो किशोरों की मौत व चार बच्चियां घायल

गोपालगंज । कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में ठनका की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई। वहीं चार बच्चियां झुलस गईं।

कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के बच्चे मवेशी चराने के लिए खेतों की ओर गए थे। इसी दौरान बूंदाबांदी होने लगी और बारिश से बचने के लिए किशोर पकड़ी के पेड़ के नीचे जा छिपे।

तभी अचनका से वहां ठनका गिरा जिससे रुदल यादव के बेटे पवन कुमार व सुरेंद्र यादव के 15 साल के बेटे चंदन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं, रागिनी कुमारी, आंचल कुमारी, रंजू कुमारी और निकी कुमारी बुरी तरह झुलस गईं। चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, मृत बच्चों के घर में मातम का माहौल है।

You may have missed