December 11, 2025

PATNA : राह चलते राहगीरों से छिनतई करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, महिला से बैग छिन भाग रहे थे बदमाश

पटना। शहर में राह चलते लोगों से छिनतई करने वाले अपराधियों पर पुलिस ने नकेल कसने को लेकर कमर कस ली है। वही आज इसी कड़ी में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर से फुलवारी की ओर जा रही एक महिला का पर्श बाइक सवार दो बदमाशों ने 15 नंबर गुमटी के समीप छिनतई कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी गर्दनीबाग थाना को दी है। जिसके उपरान्त गर्दनीबाग पुलिस ने बिना देर किये पीड़ित महिला द्वारा बताये बदमाशो के हुलिए के आधार पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए महिला से छिनतई करने वाले एक बाइक पर सवार 2 बदमाशों को धर दबोचा है। वही पटना पुलिस ने पकड़ में आये बदमाशों के पास से पीड़ित महिला का पर्श, आधार कार्ड ,ATM कार्ड और सामानो को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस पकड़ में आये बदमाशों के कुंडली को खंगालने में जुटी है।

You may have missed