Patna police-पालीगंज में इमामगंज एवं पियरपुरा थाना का सिटी एसपी राजेश कुमार ने किया उद्धघाटन 

पालीगंज।(अमित्रजीत)प्रखंड क्षेत्र के पटना एवं अरबल जिले के सीमावर्ती इलाके इमामगंज पंचायत सरकार भवन एवं पियरपुरा गांव स्थित समुदायिक भवन में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना का उद्धघाटन सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या व एसडीएम जयचंद्र यादव ने फीता काट कर उद्धघाटन किया। इस दौरान इमामगंज थाने का थानाध्यक्ष दीपू मंडल एवं पियरपुरा थाने का थानाध्यक्ष प्रभात कुमार रंजन को बनाया गया है। उद्वधाटन समारोह को संबोधित करते हुये सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोनो थाना खुलने से इस नक्सल क्षेत्र में अपराध की गतिविधियां पर लगाम लगेगी। साथ ही पटना और अरबल जिले के सीमावर्ती इलाके होने का फायदा भी मिलेगा। एनएच पर हो रही अपराधिक घटनाएं पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होने कहा कि एक सप्ताह के अंदर दोनो थाने में प्रयाप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवनों की तैनाती कर दी जायेगी। वहीं इलाके में थाने खुलने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर पालीगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बिजय कुमार गुप्ता, दुल्हिनबाजार थाना प्रभारी मनोज कुमार, खिड़ीमोड़ थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, आदि मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed