बिहार में महादलित आयोग के सदस्य बनाए गए पूर्व विधायक अरुण मांझी, समर्थकों में खुशी की लहर

पटना। बिहार में राज्य महादलित आयोग के सदस्यों में मसौढ़ी के पूर्व विधायक एवं जनता दल यूनाइटेड के समर्पित नेता अरुण मांझी को बिहार राज्य महादलित आयोग के सदस्य बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूर्व विधायक अरुण मांझी को बिहार राज्य महादलित आयोग के सदस्य बनाए जाने को लेकर मसौढ़ी से लेकर पटना शहर ग्रामीण एवं फुलवारी शरीफ दानापुर एवं आसपास के इलाकों में उनके चाहने वालों जनता दल यूइनाईटेडे के समर्थकों महादलित समुदाय के लोगों एवं महा गठबंधन के समर्थक दलों के नेताओं और समर्थकों कार्यकतार्ओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आभार जताया है। महागठबंधन के नेताओं कार्यकतार्ओं का कहना है कि पूर्व विधायक अरुण मांझी समर्पित तरीके से महादलित तबके के लिए अपने पूरे जीवन में राजनीति के जरिए सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने दलित महादलित समुदाय को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए दिन रात काम करते रहे हैं। पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा कि महादलित आयोग के सदस्य के रूप में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मार्गदर्शन में समाज के निचले तबके के लोगों को समाज की मुख्यधारा में राजनीतिक सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक रूप से उनका लाभ दिलाने के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर देंगे।

About Post Author

You may have missed