हर हाल में बनेगी शहीद रामानुज कुमार द्वार : सुनील यादव

पटना,पालीगंज। देश के लिए शहीद हुए रामानुज कुमार के याद में उनके नाम पर हरहाल में बनेगी द्वार। यह घोषणा पालीगंज विधान सभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुनील यादव ने बुधवार को किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज थाना क्षेत्र के परियों गांव निवासी रामानुज यादव भारतीय सेना में 24 मराठा लाइट इन्फैंट्री में लांस नायक के पद पर कार्यरत थे। जो सड़क हादसे में अपने कई साथी जवानों के साथ देश के लिए शहीद हुए थे। जिनका शव आते ही पैतृक गांव में अंतिम दर्शन को लेकर नेताओ, पदाधिकारियो व लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी। उस समय कुछ नेताओं ने उनके नाम पर द्वार बनवाने तथा आदमकद मूर्ति निर्माण करने सहित बड़ी बड़ी घोषणाएं की थी। लेकिन, बाद में सभी की घोषणाएं हवा हवाई हो गयी। वही इस सम्बंध में शहीद रामानुज कुमार के परिजनों ने बताया कि हमसभी ने खुद की पैसे व संसाधनों से एक मूर्ति का निर्माण पर कुछ दिनों पूर्व अनावरण किया हूँ। वही इस सम्बंध में पालीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता सुनील यादव ने कहा कि मैं अपनी निजी कोष से शहीद ने नाम पर द्वार बनवाने के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर किया हूं। पैसे देने के लिए उनके परिजनों को बुलाया था लेकिन उन्होंने यह कहकर लेने से इनकार कर दिया कि जबतक पदाधिकारी एनओसी नही देंगे तबतक पैसे नही लेंगे। लेकिन पदाधिकारी इसमें अडंगा लगा रहे है इसकी NOC नहीं दे रहे। जिस कारण इसमें देर हो रही है। लेकिन हरहाल में एसएच 68 से परियों अमरपुरा गांव जानेवाली पथ पर शहीद रामानुज द्वार का निर्माण कराऊंगा। वही परिजनों ने बताया कि स्थानीय मुखिया ने इसकी लिखित आवेदन स्थानीय पालीगंज सीओ के पास दिया था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप इसकी अनुमति अबतक नहीं मिली है।

About Post Author

You may have missed