December 4, 2025

पटना में राहगीरों और ट्रक वालों से लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ, अजीत। पुलिस ने फुलवारी शरीफ एम्स रोड में ट्रक चालकों एवं मोटरसाइकिल सवार साइकिल सवार लोगों से लूटपाट छीनतई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में इन्होंने अपने अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गुपचुप तरीके से छापामारी कर रही है। थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि काफी दिनों से पटना एम्स जाने वाले मुख्य मार्ग पर राहगिरो मोटरसाइकिल व साइकिल सवार एवं ट्रक चालकों से हथियार के बल पर सुनसान देख लूटपाट करने वाले गिरोह सक्रिय था। लगातार सूचना के सत्यापन के बाद बीती रात दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रंजय कुमार पिता लाल दास पंडित एवं ईसापुर अमरूदी बगीचा निवासी मोहम्मद सोनू पिता मोहम्मद शकील शामिल हैं।ये लोग एम्स रोड में सुनसान जगह पर मोटरसाइकिल साइकिल अथवा टेंपो वाले को अकेले देखकर उनका मोबाइल एवं पैसा वगैरा लूट लेता था। 14  को लूटपाट कर रहा था कि रात्रि गश्ती के दौरान अचानक पुलिस को देखकर भागने लगा। खदेड़ कर पुलिस बल के सहयोग से उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

You may have missed