अवैध रूप से बालू खनन के दौरान मलबा गिरने से दो मजदूर दबे, मौत

भागलपुर । जिले के शाहकुंड थाना की बासुदेवपुर पंचायत के बरियारपुर गांव में अवैध रूप से बालू खनन के दौरान मलबे में दबने से दो मजदूर की मौत हो गई। इस तरह की घटना से पूरा बरियारपुर गांव गमगीन है व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात बरियारपुर गांव में अवैध रूप से बालू खनन के दौरान बालू का ढेर मजदूरों पर गिर गया, इस्समें दबने से 2 मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई। इसमें बरियारपुर गांव के रहने वाले चंदर यादव के 28 वर्षीय पुत्र सोहित यादव व महेंद्र राम के 30 वर्षीय पुत्र सन्नी राम कि मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसा होने के बाद बालू माफिया घटना स्थल से फरार हो गए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इस तरह की कई घटना इस इलाके में घट चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

You may have missed