मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर । जिले के बेनीबाद ओपी के मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से परिजनों में मातम का माहौल है।

दरभंगा जिले से मुजफ्फरपुर की ओर से पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी बेनीबाद ओपी के हनुमान नगर मोड़ के पास सड़क से नीचे उतर गई।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों पंजाब के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान पंजाब के कपूरथला जिले के सतनामपुर के जागेश्वर साह (50) व कपूरथला के ही फगवाड़ा निवासी कपिलदेव कुमार (30) के रूप में हुई है।
जगेश्वर साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। वहीं कपिलदेव कुमार की मौत गायघाट सीएचसी में इलाज के दौरान हुई।
इधर, बेनीबाद ओपी के मिथलेश झा के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।