October 28, 2025

गया में डूबने की दो घटनाओं में एक की मौत, एक लापता

गया। बिहार के गया जिले में दो अलग-अलग प्रखंडों में घटी डूबने की घटना हो गई। इसमें से एक व्यक्ति की मौत मौत हो गई है। वहीं, दूसरे शख्श की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इमामगंज प्रखंड के छकरबंधा पंचायत के केंदुआ गांव में कुएं से एक शव बरामद किया गया है। शव की पहचान छकरबंधा गांव के बिरजू राम 60 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलि मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। गया के टनकुप्पा प्रखंड में तेतरिया गांव के 48 साल के मोती पासवान मंगलवार को पोखर में स्नान करने गये थे। नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे डूब गए। घटना के बाद ग्रामीणों और स्वजनों ने स्थानीय गोताखोर के सहयोग से उसकी तलाश की। हालांकि मंगलवार देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। ग्रामीण मोती पासवान की मौत की आशंका जाहिर कर रही है। हालांकि, पोखर से मोती पासवान का शव बरामद नहीं किया गया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, बुधवार को एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। एडीआरएफ की टीम आते ही पोखर में रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया जाएगा।

You may have missed