दशहरा में दो दिनों में 80 लाख का कटा चालान, बिना हेलमेट घूमने वालों को देना होगा ऑनलाइन जुर्माना

पटना। दशहरा पूजा के दौरान बिना हेलमेट पटना की सड़कों पर मस्ती करने वालों को अब जुर्माने की राशि भरनी पड़ेगी। पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों के ट्रैफिक चेक पोस्ट और चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के दौरान महज दो दिनों के अंदर 80 लाख 80 हजार रुपये का चालान काटा गया है। इतना ही नहीं ट्रैफिक एसपी पटना पूरन झा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में 141 बाइकर्स को पकड़ा है, इनकी बाइक जब्त की गई है। नवमी के दिन सबसे अधिक 35 लाख 41 हजार रुपए का चालान काटा गया है। पूरे पटना में 7773 गाड़ियों के ऊपर एचएचडी मशीन और स्मार्ट सिटी योजन के अंतर्गत लगे सीसीटीवी के जरिए कार्रवाई हुई है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से सप्तमी की देर रात से ही अष्टमी, नवमी को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें खुद ट्रैफिक एसपी पूरन झा समेत चार डीएसपी, 9 सार्जेंट और सेक्टर पदाधिकारी अटल पथ, मरीन ड्राइव और राजा बाजार के अलावा शहर के व्यस्ततम इलाकों में मोर्चा संभाल रखा था। देर रात और सुबह में भी बाइकर्स के ऊपर इन लोगों की कार्रवाई की गई। दो दिनों तक ट्रैफिक पुलिस जिन लोगों को हेलमेट नहीं पहनने पर भी चुप रही। देखती रही। अब वैसे लोगों का भी सीसीटीवी के जरिए चालान कट चुका है। बिना हेलमेट पहने मस्ती करने वाले लोगों और ट्रिपल लोडिंग कर बाइक पर सफर करने वालों को अब जेब ढीली करनी पड़ेगी। अब उन्हें ऑनलाइन कटे चालान की जुर्माना राशि भरनी पड़ेगी।

 

About Post Author

You may have missed