दरभंगा में खेलने गए दो बच्चे लापता, अपहरण की आशंका, दुकान पर दिखा था संदिग्ध युवक

प्रतीकात्मक चित्र
दरभंगा। दरभंगा में खेलने बाहर निकले दो बच्चा लापता हो गए। घटना घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के तुमौल गांव की है, जहां स्कूल से लौटने के दौरान दोनों बच्चे खेलने निकले थे। इस मामले में नारद चौपाल ने बताया कि उनका बेटा पंकज कुमार चौपाल गुरुवार देर शाम को अपने दोस्त दिलशान चौपाल के साथ घर से बाहर निकल गया। शाम तक घर नहीं लौटने पर घर वालों को आशंका हुई तो खोजबीन की, लेकिन रात ज्यादा होने के कारण दोनों बच्चा का पता नहीं चल पाया।
दोनों बच्चों को नाश्ता कराते दिखा था संदिग्ध युवक
लापता बच्चे की मां बबीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं लापता बच्चे के पिता ने बताया है कि मुझे आशंका है कि कोई मेरे बेटे को उठाकर लेकर चला गया है। पंकज चौपाल के चाचा विनीत चौपाल ने बताया कि उनका भतीजा दिलशान चौपाल के साथ खेलते हुए घर से बाहर निकाला था। पोहद्दी दुर्गा स्थान में एक चाय-नाश्ते के दुकानदार ने बताया कि एक युवक दोनों बच्चे को यहां बैठा कर नाश्ता करा रहा था। इसके बाद बच्चे को लेकर वह अलीनगर की तरफ चला गया। परिजनों का कहना है कि बच्चा इससे पहले कभी भी दूर खेलने नहीं जाया करता था। बच्चों के गायब होने के बाद परिजन अब तक उसकी तलाश में भटक रहे हैं। सभी परिचितों और रिश्तेदारों को भी सूचना दी गई है। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि और समाज के लोग भी पहल कर रहे हैं। पर अब तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है। आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
