सुगौली में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-28 ए को किया जाम

मोतिहारी । सुगौली के सुकुल पाकड़ गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-28 ए को जाम कर दिया। इस वजह से काफी देर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया व जाम हटाया।

खाना खाने निकले दो बच्चे बाढ़ के पानी में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया। बता दें कि सुगौली प्रखंड के सभी गांव बाढ़ से घिरे हैं।

ग्रामीणों ने ऊंचे स्थान पर शरण ले रखा है। तीन दिनों से भूखे बच्चे घर पर खाना खाने जा रहे थे कि बाढ के पानी में डूब गए। बच्चों के शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया है।

सुविधा और राहत नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण बच्चों की मौत से आक्रोशित होकर एनएच-28 ए को जाम कर दिया। घटना सुगौली के चिलझपटी गांव की है।

ग्रामीणों के एनएच को जाम करने से सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हो गई। सूचना पर सुगौली थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के आक्रोश को शान्त कराने का प्रयास किया।

 

About Post Author

You may have missed