खगड़िया में शादी समारोह के दौरा सब्जी के टब में गिरकर ढ़ाई साल के मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

खगड़िया। बिहार के खगड़िया में शादी समारोह के दौरान मेहमानों के लिए बनी गर्म सब्जी के टब में गिरने से ढ़ाई साल के एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर के मालीपुर टोला वार्ड 22 का है। जानकारी के अनुसार, मृत बच्चे के परिजनों की ओर से बताया गया है कि पड़ोस में ही एक लड़के की शादी थी। लड़के वालों के पास जगह की कमी होने के कारण उन्होंने रिश्तेदारों के लिए बनाए गए भोजन को रखने के लिए राजकुमार से एक कमरा मांगा। राजकुमार ने भी पड़ोसी धर्म निभाते हुए कमरा दे दिया। उसी कमरे में गर्म सब्जी से भरा हुए टब रख दिया गया। इस दौरान खेलते खेलते राजकुमार का ढ़ाई साल का बेटा शिवम उस कमरे में पहुंचा और गर्म सब्जी के टब में गिर गया।

वही जिसके बाद मौके पर मौजूद दूसरे बच्चे ने तत्काल इसकी सूचना राजकुमार को दी। जानकारी मिलते ही सभी लोग वहां पहुंचे। गर्म सब्जी के टब में गिरा शिवम छटपटा रहा था। किसी तरह बच्चे को बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया। राजकुमार अपने बेटे को सदर अस्पताल के बगल में निजी नर्सिंग होम लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने एक हजार रुपये लेकर सदर अस्परल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शिवम की रविवार रात मौत हो गई। शिवम की मौत की खबर सुन परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया।

About Post Author

You may have missed