कटिहार में नाबालिग से रेप कांड के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, 3 घंटे तक सड़क जाम कर किया हंगामा

कटिहार। बिहार के कटिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आक्रोशित परिजनों ने कटिहार- पूर्णिया सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। अंबेडकर चौक के समीप कटिहार पूर्णिया मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर लगातार हुए इस प्रदर्शन के कारण 3 घंटे तक आवागमन सब हो गया , जिससे दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को सहायक थाना क्षेत्र के मिर्चाईबारी बीएमपी 7 आदर्श मध्य विद्यालय के एक अंग्रेजी के शिक्षक रंजीत कुमार ठाकुर के द्वारा उसी विद्यालय के छठी कक्षा के नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा गया था, रविवार को पीड़ित परिजनों के लिखित शिकायत के आलोक में सहायक थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। इसी घटना पर आक्रोशित लोगों ने आज स्कूल के सामने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। वही इस विरोध प्रदर्शन में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मीरा कुमारी द्वारा घटना की सूचना सहायक थाना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था संभालते हुए आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने में लग गए। हालांकि बाद में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को आश्वासन देकर जाम हटवाया।

About Post Author

You may have missed