October 30, 2025

पटना में ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या, रोडवेज की घटना या लूटपाट जांच में जुटी पुलिस

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना से गया जाने वाली एनएच-83 पर गौरीचक थाना अंतर्गत सर्राफाबाद के पास एक डायवर्सन के पास ट्रक चालक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। अपराधियों ने ट्रक चालक के गर्दन के पीछे एक गोली मारी जो आर पार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गौरीचक थाना पुलिस ने ट्रक चालक की डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। छानबीन के दौरान ट्रैक चालक की शिनाख्त वैशाली के लालगंज इलाके के जफराबाद गांव के रहने वाले राजकुमार ठाकुर पिता सुखारी ठाकुर के रूप में किया गया ,जो हाजीपुर से बिस्कुट लोड ट्रक से जहानाबाद जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन पटना पहुंचे और विलाप करने लगे पुलिस इस हत्याकांड की हर पहलू पर तहकीकात में जुट गई है।पुलिस इस बात की भी जांच में करने में जुट गई है की क्या यह घटना रोड में हुई या हाईवे लुटेरों ने लूटपाट के इरादे मैं विफल होने पर ट्रक चालक की हत्या कर फरार हो गए। गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सर्राफा बाद डायवर्सन के पास एक मिनी ट्रक चालक को अपराधियों ने गर्दन के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी। चालक को एक गोली लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। ट्रक में चालक के अलावा कोई खलासी भी नहीं था। घटना की जानकारी पुलिस को राहगीरों से लगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक चालक के केबिन से उसका मोबाइल भी बरामद हुआ है।

You may have missed