मधेपुरा में ट्रक और ऑटो की टक्कर से भीषण हादसा; 9 की मौत, चार की हालत गंभीर

मधेपुरा। बिहार में सड़क हादसों का रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान आ जाती है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के मधेपुरा जिले से निकलकर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बिहार के मधेपुरा जिले में सोमवार की सुबह ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। यह घटना मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई टावर के निकट का बताया जा रहा है। जहां आज अहले सुबह ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सहरसा जिले के बसनही अंतर्गत दुर्गापुर भद्दी से ऑटो पर 13 व्यक्ति सवार होकर गंगा स्नान के लिए भागलपुर जिले के महादेव घाट जा रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसई स्कूल के समीप एसएच 58 पर अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक ऑटो में 13 व्यक्ति सवार थे। इस भीषण हादसे में महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गये हैं। घायल चारों व्यक्ति की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही चौसा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है एवं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

About Post Author

You may have missed