बिहार में किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर आरसीपी सिंह की जमानत जब्त हो जाएगी : श्रवण कुमार

  • नीतीश के मंत्री का दावा, आरसीपी की हैसियत जान रही बीजेपी इसलिए उन्हें बिहार में कोई टिकट नहीं मिलेगा

पटना। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार सोमवार को कहा की यदि आरसीपी सिंह को बिहार में कहीं से भी लोकसभा का टिकट मिलेगा तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। आरसीपी सिंह के इस बयान पर मंत्री ने पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा कि था कि हमसे लड़ने की औकात नहीं, मेरी बेटी जवाब देगी। आरसीपी सिंह पर हमला बोलते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी में जाने के बाद वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। वे पूरी तरह घबराहट में है। वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने यह भी कहा भारतीय जनता पार्टी जानती है उनके अंदर क्या तासीर है। भारतीय जनता पार्टी आरसीपी सिंह को 3 साल से इस्तेमाल कर रही है। इस्तेमाल करते-करते बीजेपी समझ चुकी है कि आरसीपी सिंह फ्यूज बॉल हैं जो कभी जल नहीं सकती और नीतीश कुमार को चुनौती देते हैं। मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि नालंदा से 3 बार सांसद कौशलेंद्र कुमार रहे हैं। उन्होंने चुनौती दी कि हिम्मत है तो आरसीपी सिंह को लोकसभा का टिकट देकर देख लें, मुझे नहीं लगता है कि उन्हें कहीं से टिकट मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी बड़े नेता आरसीपी सिंह को नालंदा से टिकट देंगे तो वर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार से तीन लाख वोट से हारेंगे यदि ऐसा नहीं होगा तो हमलोग राजनीति से सन्यास ले लेंगे। श्रवण कुमार ने दावा किया कि यदि आरसीपी सिंह को बिहार में कहीं से भी लोकसभा का टिकट मिलेगा तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आरसीपी सिंह को टिकट नहीं मिलेगा वो जिस तरह से गए हैं उनकी औकात और हैसियत तो बीजेपी जानती है। साथ ही मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जेडीयू के लिए कोई चुनौती नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार से बीजेपी का सफाया होते हुए उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली और लाल किला बहुत नजदीक हो जायेगा।

About Post Author

You may have missed