October 9, 2024

पितृपक्ष मेला पुनपुन घाट हाल्ट पर 3 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

हाजीपुर। पितृपक्ष मेला के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का पुनपुन घाट हाल्ट पर 22.09.2018 से 09.10.2018 तक दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है। गाड़ी सं. 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का पुनपुन एवं पुनपुन घाट हाल्ट पर दो मिनट के लिए रूकेगी। इसके साथ ही 13243/13244 पटना-सासाराम-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 13347/13348 पलामू एक्सप्रेस का पुनपुन घाट हाल्ट पर दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। पितृपक्ष मेला के दौरान उन सभी सवारी गाड़ियों का भी पुनपुन घाट हाल्ट पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है, जिनका पुनपुन घाट हाल्ट पर ठहराव नहीं है।
इसके अलावे अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर भी पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों का 22.09.2018 से 09.10.2018 तक दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है। इन सवारी गाड़ियों में 63295/63296 गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-गया, 63291/63292 गया-डेहरी आॅन सोन-गया, 63289/63290 गया-डेहरी आॅन सोन-गया, 53363/53364 गया-डेहरी आॅन सोन-गया एवं 63553/63554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल सवारी गाड़ी शामिल हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed