कैमूर में दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत

कैमूर। बिहार के कैमूर जिले में के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास एनएच 19 पर एक ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश कुमार प्रियदर्शी बताया कि सभी यात्री औरंगाबाद जिले के निवासी थे और कुंभ मेला से वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी मंगलवार की सुबह के समय उनका टेम्पो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जोरदार टक्कर मार गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना मोहनिया पुलिस और एनएचएआई को दी। मृतकों की पहचान अंजु सिंह, राज कुमार सिंह, दीपक कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान कंचन सिंह और अंजली कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। मोहनीया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास बताया जा रहा है कि सभी मृतक औरंगाबाद के रहने वाले है और कुंभ से वापस घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया, घटना की सूचना के बाद पहुंची एनएचएआई और मोहनिया पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है।

You may have missed