January 26, 2026

पटना में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने किया ठेकेदार से ठगी, कैसे किया खेल आप भी जानें, ट्रैफिक एसपी बोले- जांच कराएंगे

पटना। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार में शाम 6 बजे से नाईट कर्फ्यू लगा है। लेकिन जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं के साथ-साथ फ्लाइट और ट्रेन से आने-जाने वालों को छूट दी गई है। लेकिन कुछ पुलिसकर्मी इसका फायदा उठाने से कतई पीछे नहीं हैं। पटना के कोतवाली टी प्वाइंट पर शनिवार की रात 10 बजे के करीब ट्रैफिक पुलिस वालों ने एक ठेकेदार की गाड़ी को रोका। उसे पूछताछ की। फिर नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन बता डराया और धमकाया। गाड़ी पर केस करने की धमकी दी। ठेकेदार ने फ्लाइट का टिकट दिखाया। पारिवारिक सदस्य को एयरपोर्ट से रिसीव करने की बात भी बताई। लेकिन, ट्रैफिक पुलिस की टीम ने ठेकेदार की एक नहीं सुनी। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने इसके बाद जो कारनामा किया, वो और चौंकाने वाला है। ठेकेदार के ऊपर 5 हजार रुपए का जुर्माना देने का प्रेशर बनाया। उसने इतने रुपए दिए भी। मगर, ठेकेदार के हाथ में 5 हजार की जगह 2 हजार रुपए की रसीद मिली। इस मामले की जानकारी पटना के ट्रैफिक एसपी अमरकेश दारपीनेनी को दी गई है। मामला जानने के बाद उन्होंने कहा कि वो इसकी जांच कराएंगे।
जिस ठेकेदार के साथ ट्रैफिक पुलिस वालों ने ठगी की, उसका नाम मो. मिनतुल्लाह है। ये खुद साइंस कॉलेज के पास शरीफ कॉलोनी में रहते हैं। इनके बड़े भाई और भाभी अनीसाबाद इलाके में रहते हैं। रविवार को ठेकेदार मो. मिनतुल्लाह ने बताया कि उनके बडेÞ भाई की बेटी बेंगलुरु से पटना आई थी। उसकी फ्लाइट जी8274 शनिवार रात को 8:45 की जगह 9:14 बजे आई थी। इसके बाद 15-20 मिनट लगे एयरपोर्ट से निकलने में। वहां से अनीसाबाद गए। भतीजी को उसके घर छोड़ा और फिर वहां से अपने घर जा रहे थे कि कोतवाली टी प्वाइंट पर मेरी गाड़ी (बीआर01ईयू-8139) को रोक लिया। इसमें एक महिला और एक पुरूष जवान के साथ एक दारोगा भी था। ठेकेदार का दावा है कि उसने भतीजी के फ्लाइट की टिकट ट्रैफिक पुलिस के लोगों को दिखाई थी। इसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई। फाइन तो उनसे पूरे 5 हजार रुपए लिए। लेकिन, रसीद सिर्फ 2 हजार रुपए की ही दी।

You may have missed