December 7, 2025

बिहार विधानसभा : शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन, सरकार को कई बड़े मुद्दों पर घेरने की विपक्ष ने की तैयारी

पटना। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। आज स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, ऊर्जा विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पर्यटन विभाग, संसदीय कार्य विभाग के साथ ही विधि विभाग के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे। इनका विभागीय मंत्री जवाब देंगे। आज गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा होगी। मंत्री जीवेश मिश्रा मामले पर भी आज नजर रहेगी। आज अधिकारी रिपोर्ट भी विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेंगे। वही बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन है। सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी और शून्यकाल के साथ ध्यानकर्षण भी होगा। 1 दर्जन से अधिक विभागों के प्रश्नों का सरकार उत्तर देगी।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बिहार में जातीय जनगणना से लेकर बीजेपी मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी रोकने का मुद्दा चर्चा में रहा। यह ड्रामा देर शाम तक चलता रहा। डीएम, एसएसपी मंत्री जीवेश मिश्रा के घर पहुंचे थे। बताया जाता है कि अधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर संभवत माफी भी मांगी है। आज इस मामले में डीजीपी और गृह सचिव विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट भी सौंपेंगे। वहीं, गुरुवार को आरजेडी के भाई वीरेंद्र और बीजेपी के संजय सरावगी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने दोस्ती कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे आज भी विधानसभा में हलचल बरकरार रहने की संभावना है। विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश होगी। गैर सरकारी संकल्प पर भी आज चर्चा होगी जिसमें विपक्ष सरकार की मुश्किल बढ़ा सकता है।

You may have missed