PATNA : बीती रात नाराज़ मंत्री जीवेश मिश्रा को मनाने पहुंचे पटना के डीएम और एसएसपी, मन्त्री ने कही ये बड़ी बात

पटना। बिहार विधानसभा परिसर में मंत्री जीवेश मिश्रा  की गाड़ी को रोके जाने पर हंगामा थमता नहीं दिख रहा है। प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने इसे अपना ‘अपमान’ बताते हुए मामले को सदन में उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि वह उन्हें आश्वासन दें कि दोषी अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई हो। वहीं इस मामले में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जो कुछ हुआ अंजाने में हुआ। किसी ने जानबूझकर नहीं किया। हम जांच करेंगे। जिसके बाद गुरुवार की देर रात बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा के आवास पहुंचे पटना डीएम और एसएसपी ने करीब आधे घंटे से ज्यादा का समय उनके आवास में गुजारा। इस दौरान पटना जिलाधिकारी और सीनियर एसपी ने इस पूरे घटना में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिश की गई।

बता दे की गुरूवार को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू ही हुई थी तो मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन में सनसनी फैला दी थी। मंत्री ने सदन में कहा कि पटना के डीएम-एसएसपी के काफिले के गुजरने के लिए उनकी गाड़ी रोक दी गयी। मंत्री ने भरे सदन में विधानसभा अध्यक्ष से पूछा-लोकतंत्र में डीएम-एसएसपी बड़ा है या मंत्री। विधानसभा अध्यक्ष इसे स्पष्ट कर दें। इसके बाद सदन में भारी हंगामा खड़ा हो गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने खुद इस मामले की जांच करने का एलान किया। वही पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी से मुलाकात के बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये सरकार के विधायिका का हनन किया गया। इसी का प्रश्न उन्होंने बिहार विधानसभा में उठाया और इसी मामले को लेकर देर रात पटना जिलाधिकारी और एसएसपी उनके आवास उनसे मिलने पहुंचे थे। आज 11:00 बजे वह इस पूरे मामले को लेकर बिहार विधानसभा में अपना पक्ष रखेंगे।

About Post Author

You may have missed