मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपी युवक को पोल से बांधकर पीटा, पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक को पोल से बांधकर सर्द रात में उसके कपड़े भी उतार दिए और जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खंभे से बंधे युवक को छुड़ा कर मुक्त कराया। जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कटरा थाना क्षेत्र के तेहवारा पंचायत की घटना है। बताया जा रहा है मोहना टोला में चोरी करने के लिये घर मे युवक घुसा था जिसकी जमकर पिटाई कर दी गई। लोगों ने उसे पोल से बांधकर रातभर मारा। जिसके बाद पुलिस सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची और उसे भीड़ से छुड़ाकर मुक्त कराया। वही इस घटना के बारे में तेहवारा के मोहना निवासी पुनिता देवी ने जानकारी दी कि आरोपी नीरज सिंह चोरी की नीयत से उनके घर में घुस गया। आरोपी उसी गांव का निवासी है। नीरज सिंह ने घर मे घुस कर करीब 1900 सौ रुपया चोरी कर लिया। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। जेब तलाशी के दौरान उसके जेब से 1900 रुपए मिले। जिसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने उसे पोल से बांध दिया और जमकर पिटाई की।

About Post Author

You may have missed