औरंगाबाद में आपसी विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट, एक ही परिवार से चार घायल

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक ही परिवार से चार लोग घायल हो गए। घटना जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के जमाल बीघा गांव की है। घायलों की पहचान उसी गांव निवासी 80 वर्षीय लचु यादव, लचु यादव के 55 वर्षीय पुत्र महेंद्र यादव, महेंद्र यादव की 52 वर्षीय पत्नी कुंती देवी एवं पिंटू कुमार के रूप में की गई। इस घटना के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार महेंद्र यादव अपने गांव में मकान का निर्माण करा रहे हैं। जिन्हें गांव के ही एक युवक के द्वारा शराब पीकर हमेशा भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है। शुक्रवार की रात सभी लोग घर में खाना बना रहे थे कुछ लोग आराम कर रहे थे तभी अचानक एक युवक शराब पीकर आया और घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा। जिसे परिजनों ने मना किया तो अपने और दोस्तों को बुलाकर घर में घुसकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिसमें चार लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद सभी को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। लेकिन महेंद्र यादव की स्थिति चिंताजनक देखते हुए उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन मारपीट में एक हाथ बुरी तरह से टूट जाने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वही, घायलों ने उसी गांव के चंदन कुमार संजय कुमार एवं लालू कुमार पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस संबंध में आरोपित युवक लालू ने बताया कि हम लोगों के ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद एवं निराधार हैंम हम लोग उसी जगह पर खड़े थे जबकि चन्दन लोगों के साथ मारपीट कर रहा था। हालांकि इस संबंध में हसपुरा थाना घर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले को लेकर अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। न ही घायलों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अगर आवेदन मिलती है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed