पटना सिटी में मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे तीन युवक, मौत से मची चीख-पुकार

पटना। राजधानी के पटना सिटी में गंगा में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। घटना उस वक्त घटी जब तीनों युवक मूर्ति विसर्जन कर रहे थे। एक साथ तीन मौत की खबर सुनकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट की है। जानकारी के अनुसार, सबलपुर घाट पर नंदलाल छपरा से मूर्ति विसर्जन के लगभग 40 लोग आए थे। जैसे ही मूर्ति को नदी में उतारा गया, तीन युवक गहराई में चले गए। इसी दौरान तीनों नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बड़ी मशक्कत के बाद मछुआरों ने तीनों शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृत युवकों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद परिवारवालों में चीख पुकार मच गई है।

You may have missed