November 16, 2025

पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में पोखर में डूबने से तीन किशोरों की मौत

पूर्वी चंपारण । हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवरहा निमिया माई स्थान के पास पोखर में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों में कोहराम मच गया है।

स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया। पोखर में पैर फिसलकर गिरने से तीन किशोरों की मौत हो गई। तीनों चडरहिया के रहने वाले थे।

मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को पोखर से बाहर निकाला गया। फिलहाल तीनों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

You may have missed