केंद्रीय जांच एजेंसियों का बस यही काम बाकि रह गया हैं, इन सब से कोई फर्क नही पड़ने वाला हैं : मदन सहनी

  • उद्योग मंत्री समीर महासेठ पर हुई रेड पर महागठबंधन की ओर जदयू ने दी पहली प्रतिक्रिया

पटना। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास पर आईटी की रेड के बाद सियासी पारा तेज़ हो गया है। इस छापेमारी के बाद जेडीयू की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। जेडीयू कोटे से मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को लगता है कि वे हमारे ऊपर दवाब बना रहे हैं। लेकिन हमारे ऊपर कोई दवाब नहीं बना सकता। ऐसे कितने रेड होते हैं, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। केंद्रीय जांच एजेंसियों का काम ही सिर्फ यही रह गया है। वहीं, कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव पर मदन सहनी ने कहा कि यहां हमारी एकतरफा लड़ाई है। हमारे उम्मीदवार मनोज कुशवाहा पहले भी तीन बार वहां से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। यहां कोई आसपास भटकने वाला भी नहीं है और कुशवाहा की जीत तय है। उन्हें नीतीश-तेजस्वी का आशीर्वाद मिला है। जेडीयू और आरजेडी की सरकार मिलकर बिहार के लिए काम कर रही है। हमनें राज्य को तरक्की के रास्ते पर लाने का काम किया है। यही वजह है कि नीतीश कुमार पर लोग भरोसा जताते हैं। इसके साथ ही मदन सहनी ने अनिल सहनी की नाराज़गी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के लिए मतदाता का फैसला नहीं बदल जाएगा। वोट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के नाम पर दी जा रही है। अनिल सहनी की नाराजगी से कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

About Post Author

You may have missed