December 11, 2025

पटना में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, छत के सहारे घर में दाखिल हो लाखों की सम्पति लेकर फरार

पटना। राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है। बता दे की बेखौफ चोर आए दिन अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही यह ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के देवी स्थान इलाके का है। बताया जा रहा कि रात के सन्नाटे में चोर 3 मंजिला मकान में छत के रास्तें घुस कर कमरे में दाखिल हुए थे। वहीं चोरों ने सभी कमरों का आलमीरा और किचन का ताला तोड़ कर घर में रखे गहनें, कीमती सामान और नकद रुपए समेत 6 लाख रुपए की सम्पति की चोरी कर फरार हो गए। वहीं गृह स्वामी को चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही घर पर पहुंचे। जहां 6 लाख से ऊपर का समान गायब पाया। बता दें कि पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है की घर सभी सदस्य घर में ताला लगा कर अपने रिश्तेदार के यहाँ गए हुए थे। जिसकी भनक चोरों को लगी और चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर अलमीरा में रखे हुए नगद रुपए, गहने और कीमती सामान समेत छह लाख रुपए तक की सम्पति की चोरी कर ली। वहीं पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना बाईपास थाना को दिया। जहां बाईपास थाना की पुलिस ने पूरे मामले की जांच की साथ ही आस-पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज से चोरों की पहचान करने में जुट गई है। वही इस घटना से इलाके के लोगो में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है और इस घटना को पुलिस की लापरवाही बता रहे है। चोरी के घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed