पटना में पोस्टर वार, JDU एमएलसी ने लालकिले के साथ लगाई CM नीतीश की फोटो

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पटना में BJP दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया था। जिसमें नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार बताया गया था और यह लिखा गया कि वे अपना बोरिया विस्तर बांध लें क्योंकि अब बिहार में BJP की सरकार बनने जा रही है। बता दे की पोस्टर में BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बिहार का अगला CM बताया गया था। वही BJP के इस पोस्टर के ठीक अगले दिन सोमवार को JDU ने भी पटना को पोस्टरों से पाट दिया। बता दे की जदयू की ओर से पटना में लगाये गये पोस्टर में लालकिला के साथ नीतीश कुमार की फोटो लगायी गयी है। जिसमें यह लिखा हुआ है कि हम बिहार वाले हर कदम आपके साथ हैं। पोस्टर में रमजान की बधाई भी दी गयी है। यह भी लिखा गया है कि देश को आपका इंतजार है। बताया जाता है कि यह पोस्टर JDU एमएलसी खालिद अनवर ने लगाए हैं। बता दे की सियासी बयानबाजी के बीच बिहार में अब पोस्टर वार शुरू हो गया है। भाजपा के बाद JDU पोस्टर वार में कूद पड़ा है। पोस्टर के माध्यम से जहां बीजेपी कार्यकर्ता सम्राट चौधरी को बिहार का अगला CM बता रहे हैं तो वही जेडीयू नेता नीतीश कुमार को देश का अगला प्रधानमंत्री बता रहे हैं।

About Post Author

You may have missed