पटना में ज्वेलरी भरा बैग के साथ चोर गिरफ्तार, भागने के क्रम में रेल पुलिस ने दबोचा

पटना। रेल पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लंबी दूरी की यात्रा करने वाले ट्रेन में सफर कर यात्री को निशाना बनाकर बैग या महंगे समान चोरी कर लिया करता था। गिरफ्तार आरोपी के पास से सोने और चांदी की ज्वेलरी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं, रेल डीएसपी सुशांत चंचल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि 50 वर्षीय महिला ने रेल थाना में मामला दर्ज कराया कि विभूति एक्स में सफर के दौरान जेवरात और कपड़े से भरा बैग चोरी चली गई है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी चोर को गिरफ्तार किया। इसके पास से पीड़िता के चोरी गए सोने के लॉकेट बच्चे का कंगन, चार जोड़ी चांदी की पायल, एक मोबाइल को बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के समान की पहले रेकी करते हैं। फिर रात के अंधेरे में लोगों के सो जाने के समय चलती ट्रेन से सामान लेकर उतर जाते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूछताछ में किए गए खुलासे के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है। दरअसल, मामला रविवार का है। यहां 12333 विभूति एक्स से बुजुर्ग महिला अपने पोते के लिए ज्वेलरी की खरीदारी कर बक्सर जा रही थी। ट्रेन में नींद लगने के दौरान शातिर आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद पीड़िता के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी को।गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed