पटना में 65 लाख गबन करने वाला आईटी मैनेजर गिरफ्तार, घर से दो एटीएम कार्ड बरामद

पटना। एटीएम कार्ड जारी कराकर लाखों रुपए उड़ाने वाला आईटी मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। बैंक में आईटी मैनेजर के पद पर कार्यरत आरोपी की पोल खुल गई है। छापेमारी में घर से दो एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। गांधी मैदान एसएचओ अरुण कुमार ने बताया कि पाटलीपुत्रा को ऑपरेटिव लिमिटेड बैंक में जूनियर आईटी मैनेजर के पद पर कार्यरत उत्तम कुमार के द्वारा बैंक के दर्जनों ग्राहकों के खाते से 65 लाख रुपए उड़ा लिया है। इसके आधार पर पुलिस की जांच में ग्राहकों के पैसे गबन करने का खुलासा हुआ इसके आधार पर बैंक के जूनियर आई टी मैनेजर उत्तम कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आया जूनियर आईटी मैनेजर उत्तम कुमार के अगमकुआं स्थित किराए के मकान से पुलिस दो एटीएम कार्ड को बरामद किया। पूछताछ में आईटी मैनेजर उत्तम कुमार ने खुलासा किया किया कि ग्राहकों का डूप्लीकेट एटीएम कार्ड जारी कराकर ग्राहकों के पैसे निकाल लिए करते थे। और ये सिलसिला एक वर्ष से अधिक से चल रहा था। हालांकि गिरफ्तार आईटी मैनेजर उत्तम कुमार अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है।इसके आधार पर पुलिस शातिर उत्तम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज कर आगे की करवाई की जा रही है। इस मामले का उजागर तब हुआ जब एक ग्राहक के खाते से मोटी रकम की निकासी हो गई। ग्राहक इस बात से हैरानी में पड़ गया कि जब एटीएम कार्ड ही नही है तो गया पैसे की निकासी कैसे हो गई। घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को मिलते ही जांच शुरू कर दिया। जांच में इस बात का खुलासा हो गया कि ग्राहकों का ए टी एम कार्ड डूप्लीकेट बनवा कर पैसे की निकासी कर लिया करता था। पिछले एक वर्ष से कर रहा था। करीब दर्जनों ग्राहकों के खाते से लाखों रुपए की निकासी की गई है जो 65 लाख से अधिक रुपए की निकासी कर चुका है। हालांकि, पुलिस की जांच अभी भी जारी है और यह पता लगाने में जुटी है कि शातिर आरोपी अकेला है या और कोई शामिल है।ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस शातिर को जेल भेज दिया है।

About Post Author

You may have missed