November 15, 2025

खबरें फतुहा की : शिक्षकों ने गजट कॉपी जलाया, शराबी पति को भेजवाया जेल

शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक पदोन्नति का गजट कॉपी जलाकर किया प्रदर्शन
फतुहा। शनिवार को बीआरसी भवन के सामने बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक पदोन्नति का गजट कॉपी जलाकर सरकार के द्वारा बनाए गए नियमावली का विरोध किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिला महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2009 यथा संशोधित 2020 के तहत सरकार ने शिक्षकों को प्रमोशन के आधार पर प्रधानाध्यापक की बहाली का आदेश निर्गत किया था। लेकिन सरकार अब अपने ही आदेश को पलटते हुए प्रधानाध्यापक के बहाली का जो गजट निकाला है, वह शिक्षकों के साथ छलावा है। उन्होंने सरकार से प्रमोशन के आधार पर भी प्रधानाध्यापक की बहाली करने की मांग की। इस मौके पर मिथिलेश कुमार, धर्मवीर कुमार, ,रतन कुमार, सुभाष कुमार, सुषमा कुमारी, शर्मिता कुमारी, रिषि दीनानाथ सिंह, मनु चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।

महिला ने शराबी पति को भेजवाया जेल
फतुहा। शनिवार को जेठुली की एक महिला ने अपने शराबी पति के प्रताड़ना से उबकर उसे जेल भिजवा दिया। इसके पहले महिला ने नदी थाने में आकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। शिकायत दर्ज करते ही पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय भी पुलिस ने शराब पिए जाने की पुष्टि की है। गिरफ्तार शख्स संजय यादव है।

You may have missed