आम लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज करती आम बजट : मदन मोहन

पटना। आम बजट 2022-23 को अमीरों का बजट बताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि नौकरियों से लेकर ट्रेनों और कृषि पर लंबे झूठ का पुलिंदा रहा ये बजट आम लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज करने वाला साबित हुआ। उन्होंने कहा कि पहले से सरकार के मुखिया द्वारा घोषित किये गए नौकरियों को ही देने का काम न करने वाली सरकार आगामी राज्यों के चुनाव के कारण युवाओं को ठगने का कुत्सित प्रयास कर रही है।
बिहार को लेकर आम बजट में उदासीनता पर बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विकास को लेकर कब केंद्र की सरकार जागेगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को हवाई जहाज में उड़ने का सपना बेचने वाले प्रधानमंत्री की सरकार ने हवाई बजट और नकली गहने तक को महंगा कर दिया। शिक्षा को लेकर उदासीनता रही तो बजट में शिक्षा जगत को कुछ खास नहीं मिला। उन्होंने इस बजट को खासा निराशाजनक बताते हुए कहा कि ये सरकार न टैक्स पेयर बढ़ा पा रही और न ही आम करदाताओं को ही सहूलियत दे पा रही है। यह पहला बजट है जिसमें इनकम टैक्स स्लैब में महिलाओं को कोई विशेष छूट नहीं दी गई।

About Post Author

You may have missed