बेगूसराय : सर्पदंश के बाद अंधविश्वास के खेल ने ली युवक की जान; सांप ने डसा तो रातभर होता रहा झाड़-फूंक, सुबह गई जान

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में एक और युवक की जान चली गई। इस मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया।घटना नगर थाना क्षेत्र के बाघा गांव की है। बताया जा रहा है कि बाघा निवासी अनिल दास का पुत्र विक्की घर में सोया हुआ था उसी वक्त सांप ने विक्की को डस लिया। सोमवार की रात तकरीबन 10:00 बजे घटी इस घटना के बाद लोगों के द्वारा उसे झाड़-फूंक के लिए एक मंदिर में ले जाया गया जहां झाड़-फूंक के बाद परिजनों ने पूरी रात विक्की को जगाए रखा। सुबह में उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और जब तक परिजन कुछ समझ पाते और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाते तब तक बिक्की की मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि घर का सबसे दुलारा विक्की कुमार था। फिलहाल विक्की की मौत के बाद नगर थाने की पुलिस को उसके मौत की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed