एनडीए गठबंधन में पीएम की वैकेंसी नही थी, तभी नीतीश ने मारी पलटी : गिरीराज सिंह

  • बीजेपी ने हमेशा नीतीश को आगे बढ़ाया, 43 विधायक के बाद भी सीएम बनाया : गिरीराज सिंह

पटना। बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच साफ हो गया है कि जेडीयू एनडीए गठबंधन से बहार निकल गई है। नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की तैयारी में हैं। बिहार में बीजेपी के लिए यह सबसे बड़ा झटका है। इसी बीच बीजेपी नेता गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि यह चर्चा चली रही है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दौर में आगे हैं, इसीलिए तेजस्वी यादव के साथ जा रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने हमेशा आगे बढ़ाया है। जब विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के विधायकों की संख्या 43 आई, तब भी बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। इतने बड़े वो व्यक्ति है कि तेजस्वी यादव ने उसके लिए जिस शब्द का प्रयोग किया था, मैं वो भी नहीं कर सकता हूँ। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को क्या कहा था जब वो बीजेपी के साथ आये थे। तेजस्वी ने नीतीश कुमार का नाम पलटूराम रखा था। लेकिन हम वो भी नहीं कहेंगे।

वही बीजेपी नेता ने कहा कि चर्चा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दौर में आगे हैं, इसीलिए तेजस्वी के साथ जा रहे हैं। अब तेजस्वी भी उनको पलटूराम नीतीश नहीं कहेंगे। आने वाले समय में देश की जनता फैसला करेगी कि कौन सही है और कौन गलत। गिरिराज सिंह ने कहा कि इस टूट के लिए सिर्फ स्वार्थ जिम्मेदार है।

About Post Author

You may have missed