तेजप्रताप और जगदानंद के बीच तल्खी बरकरार : राजद कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप, एक-दूसरे से नहीं मिले

पटना। पिछले कई दिनों से राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल व विधायक तेजप्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है। रक्षाबंधन के मौके पर तेजस्वी और तेजप्रताप दिल्ली पहुंचे थे। तेजप्रताप दिल्ली से फिर वृंदावन चले गए थे। तेजप्रताप यादव शनिवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जगदानंद सिंह भी कार्यालय में ही मौजूद थे लेकिन दोनों के बीच मुलाकात नहीं हुई। पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद तेजप्रताप राजद सुप्रीमो लालू यादव के चैम्बर में चले गए। पटना पहुंचने पर जब पत्रकारों ने तेजप्रताप से आकाश यादव के लोजपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सब को आजादी है।
बता दें कि तेजप्रताप के करीबी आकाश यादव को जगदानंद सिंह ने छात्र के प्रदेश अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर गगन कुमार अध्यक्ष का प्रभार सौंप दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को आकाश यादव लोजपा (पारस गुट) का दामन थाम लिया। इसके साथ ही पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने उन्हें छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंप दी। इस मौके पर आकाश यादव ने राजद को अलाउद्दीन खिलजी के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि राजद में तेजस्वी यादव व जगदानंद सिंह के आतंक से सभी परेशान व प्रताड़ित हैं। आकाश ने आगे कहा कि जब मैं छात्र राजद का अध्यक्ष था ही नहीं तो चुनाव आयोग ने उन्हें इस पद पर बताकर स्टार प्रचारक किसने बनवा दिया।

About Post Author

You may have missed