गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के बीच डुमरिया पुल के पुर्ननिर्माण का जारी हुआ टेंडर, 165.76 करोड़ रुपए जारी

गोपालगंज। बिहार को जल्द ही एक नए पुल की सौगात मिलने जा रही है। जिसके बाद बिहार के इस पुल के माध्यम से उत्तर और दक्षिण बिहार में परिवहन पहले की तुलना में आसान हो जाएगा। दरअसल भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर गुजारने वाले ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के उत्तर बिहार से होते हुए एक बेहद खास पुल के लिए भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि टेंडर जारी होने के बाद जल्द ही पुल के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, उत्तर बिहार से होकर गुजरने वाले बॉटल नेक में 800 मीटर लंबा नए डुमरिया पुल निर्माण टेंडर जारी किया गया है। यह बिहार के गोपालगंज और पूर्वी चंपारण जिला के मध्य गंडक नदी पर पांच दशक पूर्व बना दो लेन पुराना यह डुमरिया पुल है जिसे मालवाहक गाड़ी धीरे धीरे-धीरे होकर गुजरते हैं।

वही एजेंसियों के टेंडर के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 29 जनवरी तक का समय दिया है। 31 जनवरी को टेक्निकल बीड खुलेगा। टेंडर के निर्धारित शर्तों के अनुसार नए पुल को 18 महीने के अंदर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया जा रहा हैं की इस 5 दशक पुराने टू लेन पुल की मरम्मत भी की जाएगी। दोनों के निर्माण कार्यों की लागत पर 165.76 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह हाईवे बिहार के पश्चिमी छोर गोपालगंज से पूर्वी छोर किशनगंज को जोड़ने के साथ ही देश के पश्चिमी हिस्से गुजरात के पोरबंदर से पूर्वी से असम-अरुणाचल के सिल्चर तक कुल 3300 किलोमीटर लंबा है जो कई राज्यों से होकर गुजरता है। वही साल 2005 में ही शुरू इस महत्वाकांक्षी परियोजना ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर साल 2015 तक बिहार में पूरा कर लिया गया था लेकिन डुमरिया पुल का निर्माण अभी तक नहीं हो सका है।

About Post Author

You may have missed