टेम्पो से शराब उतारते और ट्यूब में शराब ले जाते 2 धराया

पटना सिटी। चौक थाना और मालसलामी थाना की पुलिस ने देसी शराब के साथ अलग-अलग दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चौक थाना के थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि दारोगा अखिलेश कुमार गश्ती में थे। इसी दौरान कठौतिया गली और बाग लोदन गली के चौराहा पर एक ऑटो से 2 बोरा में रहे शराब उतारा जा रहा था। इसी दौरान एसआई अखिलेश की नजर उस पर पड़ गई। जब बोरा को खोल कर देखा गया, तो उसमें 200एमएल का 180 बोतल देसी महुआ शराब भरा मिला।

तत्काल वहीं का रहने वाला विक्की पिता कृष्णा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया और ऑटो को भी जब्त कर लिया गया। इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद विक्की को जेल भेज दिया गया है। वहीं मालसलामी थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से शराब ले जाते पकड़ा है। एसएसओ अरविंद कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार युवक ट्यूब में देसी शराब भरकर ले जा रहा था। इसी दौरान चुटकिया बाजार में जांच के दौरान उसे पकड़ा गया। ट्यूब में 50 लीटर देसी शराब भरा था।

You may have missed