1984 दंगा में शहीद सिखों की याद में तख्तश्री में अखंड पाठ

पटना सिटी। 1984 दंगा में सिखों को जान और माल की खासा क्षति हुई थी। उस समय प्रधानमंत्री के पद पर रहीं श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे में हजारों सिख परिवार बेघर हो गए। अचानक हुए सिख विरोधी लहर में अनगिनत सिख जवान, महिला, बच्चे और वृद्ध शहीद हो गए। उनके घर और प्रतिष्ठान को लूट लिया गया। काफी साल बाद केंद्र की सरकार ने कुछ मुआवजा राशि देकर खानापूर्ति कर लिया। उन शहीदों के परिवार के लिए कोई ठोस आधार नहीं दिया गया। तख्तश्री हरमंदिर जी पटना साहिब सहित देश के पांच तख्त साहिब में उन शहीदों की यादगार और उनके परिवारों के सुख-समृद्धि के लिए तख्तश्री पटना साहिब में अखंड पाठ रखा गया है। मंगलवार को वरीय मीत ग्रंथी भाई बलदेव सिंह की देखरेख में अखंड पाठ शुरू हुआ। मौके पर तख्तश्री कमेटी के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन, लखविंदर सिंह, सूरज सिंह आदि मौजूद थे। अखंड पाठ की समाप्ति एक नवंबर को पूर्वाहन 10 बजे होगा। इस में भाग लेने के लिए कमेटी के अध्यक्ष भी पटना पहुंच रहे हैं। मौके पर अधीक्षक दलजीत सिंह, गुर प्रसाद सिंह, महाकांत राय, दिलीप पटेल, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed