देश में आक्सीजन व दवाओं की भारी कमी, जमाखोरी को बढ़ावा दे रही सरकार : तेजस्वी

पटना। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा कि देश में सीमित जांच हो रही है। इसके बावजूद प्रतिदिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। इलाज के अभाव में हजारों लोग मर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के जो आंकड़े जारी किए जा रहे हैं, उससे दस गुना अधिक मौतें हो रही हैं। तेजस्वी ने कहा कि जरूरी दवाओं और आक्सीजन की देश में भारी कमी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जमाखोरी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रही है।
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने राज्य सरकार से पूछा कि वो बताए कि विपक्ष से सरकार को क्या मदद चाहिए। उन्होंने कहा, लेकिन कृपया कर बुनियादी स्वास्थ्य सेवा और इलाज के अभाव में मर रहे मेरे राज्यवासियों को बचा लीजिए।

About Post Author

You may have missed