झूठे आंकड़ों से आतंक नहीं फैलाएं तेजस्वी यादव : प्रभाकर मिश्र

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव चाहे, जितने झूठे आंकड़े दिखाएं उन्हें जंगल राज के आतंक से मुक्ति नहीं मिलेगी। उनके माता-पिता ने बिहार में जो जंगलराज कायम किया था, उसे लोग अभी तक नहीं भूले हैं। मिश्र ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव अपराध के झूठे आंकड़े दिखाकर लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं, लेकिन बिहार के लोग झूठे आंकड़ों से भ्रमित होने वाले नहीं हैं, वे असलियत जानते हैं। तेजस्वी अपने माता-पिता के शासनकाल के जंगल राज के कलंक को नहीं धो सकते। तेजस्वी यादव द्वारा ‘एक्स’ पोस्ट किये गये आंकड़ों पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी चाहें तो इस आंकड़े को और बढ़ा सकते हैं। कई लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने गये होंगे, तो उनके चप्पल-जूते चोरी हुए होंगे। बस और ट्रेन पर सफर करने के क्रम में पॉकेट भी मार लिये गये होंगे। जब जंगल राज का युवराज इस तरह के आंकड़े पेश करता है, तो स्थिति हास्यास्पद बन जाती है। यदि जंगल राज की आपराधिक घटनाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा, तो कागज कम पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी शायद नहीं, जानते कि जिसका मकान कांच का बना होता है, वह दूसरे के कंक्रीट से बने मकान पर पत्थर नहीं फेंकता। क्योंकि कंक्रीट से बने मकान को पत्थर तो कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा, लेकिन कांच का मकान धराशाई हो जायेगा। तेजस्वी जी कुछ बोलने के पहले अपने गिरेबान में झांक लें। बिहार में सुशासन है और कोई सुनियोजित अपराध नहीं हो रहे। अगर कोई आपराधिक घटना होती है, तो 24 से 48 घंटे में अपराधी पकड़े जाते हैं। अपराधियों में कानून का खौफ है।

You may have missed