October 28, 2025

महागठबंधन सरकार में तेजस्वी कई विभागों के मंत्री बने पर उसका खामियाजा जनता भुगत रही है : सुशील मोदी

पटना। भाजपा के राज्‍यसभा सदस्‍य और बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने ट्वीट कर मुख्‍य रूप से उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव को घेरा है। कहा है कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की हालत बदतर होती जा रही है। सुशील मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव न 60 दिन में जिला अस्पतालों को सुधार पाए, न उन 705 डाक्टरों पर कोई कार्रवाई हुई, जिन्हें कई साल से गायब बताया गया है। मोदी ने पूछा है कि सरकारी अस्पतालों से गायब डाक्टरों को अब तक वेतन कैसे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी राशनकार्डधारी मरीजों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त देने की जो घोषणा की गई थी, उसका क्या हुआ। मोदी ने कहा कि जब डेंगू का प्रकोप चरम पर था, तब तेजस्वी यादव ने औचक निरीक्षण कर एक डाक्टर को सस्पेंड किया, लेकिन उसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा तक नहीं की। मरीज भगवान भरोसे छोड़ दिए गए।
किसी भी विभाग के लिए तेजस्वी के पास समय नहीं : सुशील मोदी
सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य सहित आधा दर्जन प्रमुख विभागों का मंत्री बना दिया है। वे किसी विभाग को वक्त नहीं दे पा रहे हैं। उनके पास फुर्सत नहीं है और तकलीफ जनता को झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में जन-कल्याण से सीधे जुड़े स्वास्थ्य विभाग की हालत बद से बदतर हो रही है।

You may have missed