PATNA : प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म हुई तो तेजस्वी ने किया बड़ा ऐलान, बेरोजगारी रैला यात्रा की जल्द होगी शुरुआत

पटना। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर थमने और सरकार की तरफ से छूट के ऐलान के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक्शन में आ गए हैं। तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि वह बेरोजगारी रैला के आयोजन को लेकर अब बिहार के दौरे पर निकलने वाले हैं। तेजस्वी ने कहा है कि उनकी पार्टी का अधिवेशन खत्म होने के बाद जिला स्तर पर कार्यक्रम तय किया जाएगा और उसके बाद बिहार दौरे पर वह युवाओं से संवाद करने निकलेंगे। तेजस्वी यादव ने बताया कि आज से सारी पाबंदियां खत्म हो गयी है अब राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक होगी। जिसमें बेरोजगारी हटाओं रैली को लेकर बातचीत की जाएगी। नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही गयी थी सरकार बताये कितने लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने यह भी कहा कि अब मौजूदा सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है। सरकार की असलीयत अब सबके सामने आ गयी है। पढ़े- लिखे छात्र रोजगार के लिए सड़क पर नजर आ रहे हैं। रेलवे जैसा संस्थान आज खत्म हो रहा है।

लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए तेजस्वी ने कहा कि लता जी देश की धरोहर थी उनकी कमी छलकेगी। कल सरस्पती पूजा था और आज वो हम लोगों के बीच नहीं हैं। हम अपनी पार्टी की ओर से संवेदना प्रकट करते हैं। ऐसी हस्तियां सदियों-सदियों में आया करती है उनके गाने हर जेनरेशन के लोग पसंद करते हैं और आगे भी सुना करेंगे। कांग्रेस से अलग होकर आरजेडी एमएलसी चुनाव अकेले लड़ती है तो क्या एनडीए को इसका फायदा होगा? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि किसकों क्या फायदा होगा या नहीं होगा यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा। हमलोगों का फैसला था कि आरजेडी अपने दम पर पर चुनाव लड़े। राजद के कार्यकर्ताओं की भी यही मांग थी जिसे हमलोग निभाए हैं।

You may have missed