सासाराम में फौजी के बेटे की हत्या से इलाके में मचा हडकंप, जानिए पूरा मामला

सासाराम। सासाराम से दरिगांव थाना क्षेत्र के बादशाही पुल से  रविवार कीअहले सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान गौरक्षणी मोहल्ला अंतर्गत गोपालगंज के 22 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार के अनुसार युवक की गोली मार हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया की सुबह में स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही मौके से एक कटिहार नंबर की ऑरेंज कलर की पल्सर बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस बाइक मालिक के पहचान के प्रयास में जुटी है। थानाध्यक्ष के मुताबिक किसी ने रात में ही हत्या कर युवक के शव को नाले में फेंक दिया है। शव बरामद होने के बाद पुलिस उसे अज्ञात मान पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल गेट के बाहर के चाय पान के दुकान वालों ने उसकी पहचान कर इसकी सूचना स्वजनों को दी है।

About Post Author

You may have missed