जन्मदिन पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने बांटा नियुक्ति पत्र, चाचा नीतीश का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन करवाया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़े पॉलिटेक्निक कालेज के 281 सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र दिया। इसके साथ ही 144 प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी को भी नियुक्ति पत्र दिया गया। महागठबंधन सरकार रोजगार के वादे पर लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में तमाम विभागों में नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है। समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने युवाओं को लिए तेजी से नौकरी देने का आश्वासन दिया और बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि हम सभी को आपसी भाईचारा और प्रेम भाव से रहना है,क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुछ लोग समाज में विवाद पैदा करने की कोशिश जरूर करेंगे। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच से ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और गले लगाते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी। वहीं तेजस्वी यादव ने भी पैर छूकर सीएम का आशीर्वाद लिया।

वही समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगार और नौकरी देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। शिक्षक की कमी को पूरा करने के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही बहाली प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। शिक्षक के साथ ही डाक्टर,इंजीनियर,पुलिस यानी सभी विभागों में बड़े पैमाने पर बहाली होगी। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने रिक्त पदों को भरने के साथ ही नये पदों का सृजन भी कर रही है। कम रिसोर्स होने के बाद भी बिहार सरकारी नौकरी दे रही है। बता दें कि पटना में मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव के साथ धूमधाम से जन्मदिन मनाने के बाद अब तेजस्वी दिल्ली जाने की तैयारी में हैं। दरअसल तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव, पत्नी राजश्री यादव और बहन मीसा भारती दिल्ली में हैं। आज शाम में तेजस्वी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

About Post Author

You may have missed