PATNA : एसटीईटी संघर्षशील शिक्षक संघ ने आप सांसद से लगाई गुहार

पटना। एसटीईटी संघर्षशील शिक्षक संघ ने अपनी चार सूत्री मांग के समर्थन में आप सांसद संजय सिंह से गुहार लगायी है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार ने धरनास्थल पर आप के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश तथा प्रदेश मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा को सांसद संजय सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपा हैं।
धरना स्थल पर संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आप नेताओं ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री एसटीईटी के सफल अभ्यर्थियों के साथ वादाखिलाफी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां दिल्ली सरकार अपने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली को समझने के लिए दूसरे देशों में भेज रही है, वहीं दूसरी ओर बिहार के शिक्षा मंत्री यहां के शिक्षकों को सड़क पर लाठी बरसा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी इन शिक्षकों के संघर्ष में शामिल है।

You may have missed