बिहार में जनवरी में शिक्षक अभ्यर्थियों की शुरू होगी बहाली, जल्द जारी होगा विज्ञापन

पटना। बिहार में शिक्षक की नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग में नए साल में नौकरियों का बड़ा तोहफा देने जा रहा है। बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया को लेकर जल्द ही संशय खत्म होने जा रहा है और शीतकालीन सत्र समाप्त होते ही नई नियमावली पर मुहर लग सकती है। शिक्षा विभाग ने काफी पहले नई नियमावली को तैयार कर लिया है और कैबिनेट से हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। लेकिन, इस बीच सरकार पर काफी दवाब बढ़ गया है, जहां शिक्षक अभ्यर्थियों ने जोरदार आंदोलन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। वहीं सत्र के दौरान भी बहाली प्रक्रिया का मुद्दा उठाया गया है। अब सरकार बहाली प्रक्रिया शुरू करने के मूड में आ गई है और इसी माह के अंत तक हाई और प्लस टू स्कूलों के सवा लाख सीटों के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि विज्ञापन जारी होते ही जनवरी से नए नियमों के तहत केंद्रीयकृत और ऑनलाइन तरीके से सीटीईटी और बीटीईटी अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जायेंगे और अप्रैल तक बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। अब अभ्यर्थियों को नए नियमों के तहत नियोजन इकाइयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बल्कि घर बैठे अलग-अलग नियोजन इकाइयों में अप्लाई करने का मौका मिलेगा। नई नियमावली में नियोजन इकाइयों की शक्ति सीमित हो जायेगी और पारदर्शिता के साथ सरकार बहाली करने का प्रारूप तैयार की है।
सीटीईटी और बीटीईटी अभ्यर्थियों का भी इंतजार होगा खत्म
वहीं STET की बहाली पूर्ण होते ही सीटीईटी और बीटीईटी अभ्यर्थियों का भी इंतजार खत्म होगा। हालांकि माना जा रहा है कि प्रारंभिक स्कूलों में मई से पहले आवेदन नहीं लिए जायेंगे और प्रारंभिक स्कूलों में बहाली प्रक्रिया में अभी 5 माह देरी हो सकती है। लेकिन साल 2023 तक सरकार का लक्ष्य है कि सातवें फेज की बहाली प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो जाए। वही बिहार बोर्ड द्वारा अगले साल अप्रैल माह में एसटीईटी परीक्षा लेने की घोषणा से डरे अभ्यर्थियों की परेशानी भी फिलहाल खत्म होती दिख रही है क्योंकि एसटीईटी परीक्षा से पहले सातवें फेज की बहाली प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है।

About Post Author

You may have missed