October 2, 2023

औरंगाबाद में तांत्रिक की हत्या

अमृतवर्षाः बिहार के औरंगाबाद से हत्या की खबर है। औरंगाबाद के सिमरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में कुछ लोगों को तांत्रिक का झाड़फूंक इतना नागवार गुजरा की उन्होंने उसकी जान ले ली, जैसा की आरोप है। जानकारी के मुताबिकजिले के सिमरा थाना क्षेत्र के बहादुर पुर गांव में 55 वर्षीय लालदेव शर्मा की हत्या टांगी से मार कर कर दी गयी है. मामला झाड़-फूंक का बताया जाता है. गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या किये जाने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि लालदेव शर्मा गांव में ही झाड़-फूंक करने का काम करते थे, जिसका विरोध गांव के कुछ लोग कर रहे थे. लालदेव शर्मा द्वारा झाड़-फूंक का काम बंद नहीं किये जाने पर मंगलवार की देर रात अपराधियों ने घर पर ही तेज हथियार से हमला कर लालदेव शर्मा को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल लालदेव को परिजनों ने इलाज के लिए कुटुंबा ले गये, जहां उनकी मौत हो गयी.

About Post Author

You may have missed